-->

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2021

Meesho App Se Reselling karke Paise Kaise Kamaye 2023 : क्या आपने पहले कभी Meesho App के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं.
Meesho App Se Paise Kamaye

Meesho App Se Reselling karke Paise Kaise Kamaye 2023

Meesho App Se Reselling karke Paise Kaise Kamaye 2023

Meesho App Se Reselling karke Paise Kaise Kamaye 2023 : क्या आपने पहले कभी Meesho App के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको Meesho App के बारे में विस्तार से बताएंगे. साथ में यह भी बताएंगे कि Meesho App के जरिए कैसे आप पैसे कमा सकते हैं. यहां पर कोई भी पैसा आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

दोस्तों इंडिया में इकॉमर्स बढ़ता जा रहा है लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन चीजें खरीदना पसंद करने लगे हैं. ऐसे में आपको भी ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहिए और अगर आप एक स्टूडेंट है, या फिर कोई पार्ट टाइम काम ढूंढ रहे हैं. तो आप Meesho App से ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. Meesho App से काम करना बहुत ही आसान है हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप Meesho App के जरिए बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

Meesho भारत में उपलब्ध फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी ही एक ई-कॉमर्स कंपनी है. लेकिन Meesho फ्लिपकार्ट अमेजॉन से अलग तरीके से काम करता है.

Meesho App क्या है?

Meesho भारत में उपलब्ध एक Reselling कंपनी है. जो भारत के Freelancer और छोटे व्यापारियों को Reselling करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाती है. कोई भी व्यक्ति Meesho के साथ काम कर सकता है.

Reselling क्या होता हैं? 

Meesho App के बारे में समझने के बाद आपके मन में सवाल आता होगा कि यह Reselling क्या है? आसान भाषा में Reselling यानी कि जिससे आप Meesho App से कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे और उसे किसी और कस्टमर को बेचेंगें. यानी Meesho App आपको Product बेचेगा और आप उसे किसी और कस्टमर को बेचेंगे. उसे ही Reselling कहा जाता है, यानी कि फिर से बेचना.

Reselling के बारे में विस्तार से जाने !

Meesho बिज़नेस कैसे काम करता है? 

Meesho बिज़नेस के बारे में समझना बहुत ही आसान है. Meesho मोबाइल App में आपको भी विविध प्रोडक्ट के कैटलॉग दिखाए जाएंगे. आप सिर्फ उन्हीं कैटलॉग को सेव कीजिए, जिन्हें आप बेच सकते हैं या बेचना चाहते हैं. कैटलॉग के फोटो और प्रोडक्ट की Details कॉपी करने के बाद आप अपने कस्टमर को सेंड कीजिए. अगर आपके कस्टमर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है, तो आप अपने Meesho अकाउंट से प्रोडक्ट को उस कस्टमर के एड्रेस पर ऑर्डर करेंगे. पेमेंट करते वक्त Meesho आप से पूछेगा कि आप इस Product पर कितना कमीशन लेना चाहते हैं. उसके बाद प्रोडक्ट पर आप अपना कमीशन जोड़ सकते हैं. जब प्रोडक्ट कुरियर के जरिए कस्टमर के पास पहुंच जाएगा, तो उसमें Meesho की कोई ब्रांडिंग नहीं होगी और ना ही उसमें कमीशन का कोई बिल होगा. कस्टमर को वही बिल मिलेगा, आपका कमीशन जुड़ा होगा और उनका टोटल प्रोडक्ट बेस प्राइस दिखाई देगा. यानी कि कस्टमर को पता ही नहीं चलेगा कि यह प्रोडक्ट Meesho से आया है और आप इस पर कमीशन कमा रहे हैं.

प्रोडक्ट डिलीवरी हो जाने के बाद अगर कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है, तो 7 दिन में आप Meesho को प्रोडक्ट रिटर्न कर सकते हैं. अगर कस्टमर प्रोडक्ट चेंज करना चाहता है तो भी Meesho प्रोडक्ट को एक्सचेंज करेगा. कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुंचाने का काम, प्रोडक्ट रिटर्न और एक्सचेंज करने का काम भी Meesho खुद करेगा. आपको सिर्फ मोबाइल ऐप से अपने कस्टमर के लिए ऑर्डर करना है और उस पर कमीशन कमाना है.

Meesho App डाउनलोड कैसे करें ? 

Meesho ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. आप प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और डायरेक्ट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले Meesho पर अपना अकाउंट बना ले. उसके बाद आपके सामने सारे प्रोडक्ट के कैटलॉग दिखाई देंगे. इन प्रोडक्ट को आप Resell कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपने लिए भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं क्युकी Amazon और Flipkart से भी Meesho पर प्रोडक्ट सस्ते मिलते हैं.

Meesho प्रोडक्ट की Quality कैसी होती है?

Meesho इंडिया में काफी पॉपुलर हो चुका है और कस्टमर Meesho के द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट को पसंद करते हैं. Meesho क्वॉलिटी के बारे में एकदम क्लियर है. Meesho के प्रोडक्ट क्वालिटी में काफी अच्छे होते हैं. Meesho के बारे में लोगों ने Reviews भी काफी अच्छे दिए हैं इसके अलावा Meesho पर जो भी Reselling कर रहे हैं, उन्हें भी अपने कस्टमर की तरफ से अच्छा Reviews मिल रहा है. प्रोडक्ट्स के क्वालिटी में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी.

Online Products को Resell कैसे करें ?

आज के टाइम में Online Products बेचना बहुत ही आसान है. अगर आप Product Reselling करना चाहते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट WhatsApp Business पर बेच सकते हैं, अगर आपको Facebook Marketplace के बारे में पता है, तो वहां पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं. इसके अलावा Instagram के जरिए, Telegram पर चैनल बनाकर और OLX पर भी आप प्रोडक्ट को बेच सकते हैं. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के और भी बहुत सारे तरीके हैं. लेकिन यह बेसिक तरीके आप अपना सकते हैं,क्योंकि WhatsApp, Facebook, Instagram और Telegram आज के टाइम में हर कोई इस्तेमाल करता है.

Meesho App से कितना पैसा कमा सकते हैं? 

Meesho App का इस्तेमाल करके बहुत सारे Resellers 20 से ₹25000 महीने कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं. Meesho App से Reselling करना बहुत ही आसान है. हमने ऊपर आपको बताया उन पॉइंट्स को अगर आप ध्यान से पढ़ते हैं तो आप एक सक्सेसफुल Reseller बन सकते हैं.

Meesho से ज्यादा पैसे कमाने के तरीके :

मीशो एप से प्रोडक्ट पर कमीशन के अलावा और भी तरीके हैं, जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Meesho App अपने आपको पहले खरीदारी पर ₹150 का Discount मिलता है, और डेढ़ साल तक 1% बोनस Commission मिलता है.

इसमें आप अपने मार्जिन (Commission) को जोड़कर ज्यादा कमाई कर सकते हैं.

आप Meesho App के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Meesho App में आपको एक हफ्ते का टारगेट दिया जाता है,उसे पूरा करने पर आपको ज्यादा कमीशन दिया जाता है.

Meesho से आप अपना Profit Margin (Commission) महीने की तीन तारीखों 10, 20 और 30 को ले सकते हैं.

Conclusion (निष्कर्ष) 

हमें उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल "Meesho App Se Paise Kamaye" पसंद आया होगा. अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और उन्हें भी Meesho App के बारे में बताएं.

Meesho App से हजारों लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप इसमें सही तरीके से काम करते हैं, तो आप भी महीने के 20 से ₹25000 Meesho App से कमा सकते हैं.