-->

Freelancing kyaa Hai? Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing kyaa Hai? Freelancing Se Paise Kaise Kamaye 2023 : हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, कोरोना वायरस के कारण हजारों लोग अपनी जॉब से
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing kyaa Hai? Freelancing Se Paise Kaise Kamaye 2023

Freelancing kyaa Hai? Freelancing Se Paise Kaise Kamaye 2023 : हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, कोरोना वायरस के कारण हजारों लोग अपनी जॉब से हाथ धो बैठे हैं. देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर Middle Class बंदे को यह विचार जरूर आता होगा कि ज्यादा पैसे कहां से कमाए? साइड इनकम (Side Income) कहां से करूं?

Freelancing Se paise kaise kamaye

अगर आप भी ऐसे किसी चीज को ढूंढ रहे हैं जो आपको साइड इनकम दे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, Freelancing se paise kaise kamaye जा सकते हैं.

आज के टाइम में लोग नौकरी से ज्यादा Freelancing करना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें जो फायदे मिलते हैं, वो आप आपको कहीं भी और किसी भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी में नहीं मिलेंगे. इंडिया में लाखों लोग Freelancing से घर बैठे पैसे कमा रहे और आप भी कमा सकते हैं. सबसे पहले जान लीजिए Freelancing क्या हैं.

Freelancing Kya Hai ?

आसान भाषा में फ्रीलांसींग (Freelancing) का मतलब होता है अपने किसी स्किल (Skill) के बदले पैसे कमाना. यह बहुत ही आसान है उदाहरण के तौर पर अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तो आप किसी कंपनी या क्लाइंट को वेबसाइट बना कर देंगे और बदले में वह आपको आपके काम के पैसे देंगे. वेबसाइट बनाने के अलावा फ्रीलांसींग (Freelancing) के जरिए आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि बेस्ट डाटा ट्रांसलेशन डॉक्यूमेंट एडिटिंग कंटेंट राइटर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वेब डिजाइनिंग एप डेवलपमेंट etc

Freelancing के फायदे

फ्रीलांसींग (Freelancing) के बहुत सारे फायदे हैं आज के टाइम में लोग नौकरी(Job) करने से ज्यादा फ्रीलांसींग(Freelancing) ज्यादा पसंद करते हैं. फ्रीलांसींग(Freelancing) के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं, जो आपको एक नौकरी(Job) करने से ज्यादा पसंद आएंगे.

  • अगर आप किसी एक Skill में मास्टर है, तो फ्रीलांसींग(Freelancing) कर सकते है.
  • आप घर बैठे, ऑफिस में या किसी भी जगह पर काम कर सकते हैं.
  • आप काम करने का समय खुद पसंद कर सकते हैं.
  • आप दिन में किसी भी वक्त और मनचाहे घंटों तक काम कर सकते हैं.
  • आप 1 घंटे के हिसाब से अपने काम के लिए कस्टमर को मनचाहे पैसे चार्ज कर सकते हैं.
  • आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं रहेगी.
  • स्टूडेंट्स या जो लोग पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे हैं, वह फ्रीलांसींग(Freelancing) कर सकते हैं.
  • किसी भी एक्स्ट्रा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप - कंप्यूटर से काम कर सकते हैं.
  • हफ्ते में कितने दिन काम करना है, वह आप खुद पसंद कर सकते हैं.

Freelancer किसे कहते हैं? 

आसान शब्दों में जो अपने हिसाब से अपना मनपसंद काम अपने कंफर्टेबल टाइम में करता है उसे Freelancer कहते हैं. Freelancer का काम ऑनलाइन होता है और वह अपने काम का चार्ज भी अपने हिसाब से लगाते हैं.

Freelancer कौन-कौन से काम करते हैं? 

Freelancer कोई भी काम कर सकता हैं, ज्यादातर Freelancer ऑनलाइन काम करते हैं. Freelancer बनने के लिए एक अच्छे Skills की जरूरत रहती है. नीचे हमने कुछ ऑनलाइन काम का लिस्ट दिया हैं, जो Freelancer करते हैं.

  • Data Entry & Translation 
  • Content Writing
  • News Writer
  • Online Teaching
  • Website Design & Development
  • App Development
  • Blogging 
  • Digital Marketing
  • Social Media Marketing
  • Graphics Designing
  • Software Development
  • Video Design & Editing
  • Logo Design
  • UX/VFX Design
  • Game Development
  • Photoshop Design

और भी बहुत सारे काम है जो Freelancer करते हैं, लेकिन हमने यहां पर कुछ खास Skills को ऐड किया है. जो ज्यादातर Freelancer करते हैं. अगर आपको भी एक Freelancer बनना है, तो ऊपर दिए गए Skills में से कुछ Skills आपको आनी चाहिए, जिससे आप ऑनलाइन काम ढूंढ सके.

Freelancer कैसे बने (How to Become a Freelancer ?)

Freelancer का काम करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप अपने घर से बैठकर भी काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ़ ओनलाइन  काम ढूँढना हैं. Freelancing के लिए गूगल में बहुत सारे प्लेटफार्म है. आप अपने हिसाब से किसी एक Freelancing प्लेटफार्म को पसंद करके उसके ऊपर काम कर सकते हैं. हमने आपको नीचे इंडिया में चलने वाले बेस्ट Freelancing प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताया है, जहां से आप ऑनलाइन काम आसानी से ढूंढ सकते हैं.

Best Freelancing Plateforms in india

इंडिया में उपलब्ध और सबसे ज्यादा पॉपुलर Freelancing Plateforms हमने नीचे बताए हैं.आप इनमें से किसी एक प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन काम ढूंढ सकते हैं.

  • Fiverr
  • Freelancer
  • Upwork 
  • Truelancer

इंडिया में उपलब्ध ये 4 बेस्ट Freelancing प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Fiverr Se Freelancing Kaise kare ? 

Fiverr Se Freelancing Kaise kare ?

Fiverr इंडिया का सबसे अच्छा और प्रख्यात फेंसिंग प्लेटफार्म है इंडिया में लाखों लोग Fiverr से Freelancing करते हैं. अगर आप भी एक अच्छा Freelancing प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं तो Fiverr आपके लिए बेस्ट है. यहां पर सिर्फ आपको वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है, उसके बाद आप ऑनलाइन काम ढूंढ सकते हैं. Fiverr के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Upwork Se Freelancing Kare

Upwork Se Freelancing Kare

Freelancing करने के लिए Upwork बेस्ट प्लेटफॉर्म है. आप इसके जरिए भी ऑनलाइन काम ढूंढ सकते हैं. सबसे पहले Upwork की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और Sign Up बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आप से मांगी गई डिटेल्स ध्यान से भरे और अपना अकाउंट बना ले. फिर आप Upwork पर काम ढूंढ सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Freelancer se Freelancing kare 

Freelancer se Freelancing kare

Freelancing का काम करने के लिए Freelancer एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है. दुनिया भर से करोड़ों लोग यहां पर काम करते हैं, अपनी मनचाही सैलरी पाते हैं. अगर आप भी कर बैठे कमाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है. Freelancer की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना ले उसके बाद आप इस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन काम ढूंढ सकते हैं.

Truelancer Se Freelancing Kare

इंडिया में उपलब्ध Freelancing के बेस्ट प्लेटफॉर्म में से Truelancer एक है. अगर आप भी सही में Freelancing करना चाहते हैं तो इस प्लेटफार्म का उपयोग करके ऑनलाइन काम ढूंढ सकते हैं. काम करना आसान है, आपको सिर्फ ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है. उसके बाद आप वहीं से ऑनलाइन काम ढूंढ सकते हैं.

इन Freelancing Plateforms के जरिए आप ऑनलाइन काम कर सकते हैं और अपने काम के बदले में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे अपने मोबाइल लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं. अगर आप अच्छे से काम करेंगे तो आप एक सरकारी नौकरी से भी ज्यादा पैसे Freelancing से कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं कि Freelancing Se Paise Kaise Kamaye के ऊपर बनाया गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन तक भी जरूरी माहिती पहुंच सके और वह भी घर बैठे पैसे कमा सकें.