-->

शेयर मार्केट में पंप एंड डंप क्या होता है? | Pump and Dump in Stock Market?

शेयर मार्केट में पंप एंड डंप क्या होता है (What is Pump and Dump in Stocks?) अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको शेयर मार्केट के बारे में स

शेयर मार्केट में पंप एंड डंप क्या होता है (What is Pump and Dump in Stocks?)

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको शेयर मार्केट के बारे में सही से जानना बहुत जरूरी है. अगर आप बिन सोचे समझे या मार्केट के बारे में एनालिसिस किए बिना निवेश करेंगे तो आप को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है. ज्यादातर लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए किसी एजेंट, एनालिसिस या एक्सपर्ट से मुलाकात करते हैं या उनकी राय लेते हैं. लेकिन वह एक्सपर्ट या सलाहकार मुफ्त में हमें कुछ नहीं बताता. वह अपनी हर एक सलाह के लिए पैसे लेता है. अगर आप स्टॉक मार्केट में नए-नए आए या फिर अभी निवेश करना शुरू ही किया है तो आपको मार्केट के कुछ बेसिक रूल्स के बारे में पता होना चाहिए. शुरू में कोई भी बड़ा निवेश नहीं करता. वह अपने हिसाब से छोटा निवेश करता है. अगर आप स्टॉक मार्केट को समझ ले, तब आपको कोई टेक्निकल एनालिसिस या एक्सपर्ट की जरूरत नहीं रहेगी.

Pump and Dump in Stocks

आज इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट में पंप एंड डंप क्या होता है? इसके बारे में बताएंगे. ज्यादातर स्टॉक मार्केट में नया निवेश करने वाले इन्वेस्टर या छोटे निवेशक इस पंप एंड डंप का शिकार हो जाते हैं और उन्हें बहुत नुकसान भुगतना पड़ता है. इसीलिए अगर आप स्टॉक मार्केट में छोटा निवेश करते हैं तो आपको स्टॉक्स में पंप एंड डंप क्या होता है, यह पता होना चाहिए.

चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि शेयर मार्केट में पंप एंड डंप क्या होता है और इससे कैसे बचें ताकि कम से कम नुकसान हो.

शेयर मार्केट में पंप एंड डंप क्या होता है? 

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं, तब आपने देखा होगा कि कई बार कुछ कंपनी के शेयर बहुत ही कम समय या दो-तीन महीने में 10 से 20 गुना बढ़ जाते हैं. जब कोई कंपनी के शेयर में ऐसा उछाल आता है तो कई बार बिजनेस वर्तमानपत्र, बिजनेस पत्रिका, न्यूज़ चैनल जैसे अलग-अलग संचार माध्यमों में इसकी चर्चा होने लगती है.आपने भी कई बार सुना होगा कि फलाना कंपनी के शेयर ने 5 महीने में 20 गुना का रिटर्न दिया. ढिमका कंपनी के शेयर ने सिर्फ 2 महीनों में 10 गुना का रिटर्न दिया. कंपनी के शेयर में आने वाला यह उछाल सिर्फ कुछ समय के लिए ही रहता है. उसके बाद यह वापस उसी कीमत पर आ जाता है, जहां पर वह पहले था.

Pump and Dump in Stock Market

कुछ ऑपरेटर्स के द्वारा ऐसा जानबूझकर किया जाता है. यह ऑपरेटर कंपनी के शेयर कम दाम में खरीदते हैं फिर मार्केट में कंपनी के शेयर को पंप करते हैं. जब कम समय में कंपनी शेयर होल्डर को ज्यादा रिटर्न देती है, तब कंपनी की चर्चा होने लगती है. फिर जो छोटे निवेशक लालच में आकर ऐसी कंपनियों में निवेश कर देते हैं और यह ऑपरेटर बड़ी कीमतों पर कंपनी के शेयर बेच देते हैं. जैसे ही वह कंपनी के शेयर बेचते हैं, शेयर की कीमत वापस वहीं पर आ जाती है जहां पहले थी. इस तरह छोटे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है और शेयर की कीमत पंप करने वाले ऑपरेटर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं. जैसे ही ज्यादा मुनाफे में शेयर बेचते हैं, वह डंप कर लेते हैं यानी कि कंपनी से बाहर निकल जाते हैं. इस तरह बड़ा मुनाफा कमाकर ऐसे ऑपरेटर निकल जाते हैं और भोले भाले छोटे निवेशक इसमें फस जाते हैं. इसके बाद छोटे निवेशक शेयर की कीमत बढ़ने का इंतजार करते हैं, लेकिन शेयर की कीमत बढ़ती ही नहीं है.

चलिए सबसे पहले हम आपको शेयर मार्केट में पंप और डंप क्या होता है? इसकी परिभाषा समझाते हैं. फिर एक कहानी के माध्यम से आपको हम आसानी से समझाएंगे कि किस तरह भोले भाले छोटे निवेशक इसमें फंस जाते हैं.

शेयर मार्केट में पंप एंड डंप की परिभाषा

मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए ऑपरेटर कंपनी के शेयर के भाव बहुत बढ़ा देते हैं. मुनाफा कमाने के लिए कंपनी के शेयर में ऐसा उछाल कृत्रिम रूप से लाया जाता है. इसके लिए हमेशा ही नई कंपनियों का चुनाव किया जाता है या फिर उन कंपनियों को सिलेक्ट किया जाता है, जिनके शेयर का भाव बहुत कम हो. इस तरह शेयर के भाव में कृत्रिम रूप से लाया गया उछाल मार्केट में पंप कहलाता है. जब कंपनी के शेयर की कीमत ऑपरेटर के अनुसार ज्यादा बढ़ जाती है. तब वह कंपनी के शेयर को बेच देते हैं. इस समय जब कंपनी के शेयर काफी बढ़ गए होते हैं, तब छोटे निवेशक इस कंपनी की तरफ आकर्षित होते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह कंपनी प्रॉफिट में है और इसके शेर और ज्यादा ऊपर जाएंगे. ऐसे में छोटे निवेशक ऐसी कंपनियों के शेयर खरीद लेते हैं. दूसरी तरफ ऑपरेटर्स ऊंची कीमतों पर शेयर बेचने के बाद अच्छा प्रॉफिट बुक कर लेते हैं और कंपनी से बाहर हो जाते हैं इसे डंप करना कहा जाता है.

आखिरकार यह ऑपरेटर शेयर की कीमत इतनी कैसे बड़ा पाते हैं और कैसे छोटे निवेशक इसमें फंस जाते हैं. चलिए एक कहानी के जरिए हम आपको आसानी से समझाते हैं.

इस कहानी से आसानी से समझ सकते हैं कि कैसे ऐसे ऑपरेटर छोटे निवेशक को को लूटते हैं और कृत्रिम रूप से शेयर की कीमत बढ़ाकर ज्यादा प्रॉफिट कमाते हैं.

पंप एंड डंप के बारे में कहानी के माध्यम से समझे (Pump And Dump Explanation in Stocks)

एक बार गांव में एक व्यापारी आता है. यह व्यापारी गांव वालों को कहता है कि वह शंख खरीदने आया है. वह लोगों को कहता है कि मैं एक शंख के आपको ₹100 दूंगा.

इतना सुनते ही यह बात गांव में आग की तरह फैल गई क्योंकि गांव के पास में एक नदी थी, जिसमें बहुत सारे शंख मिलते थे. व्यापारी की बात सुनते ही गांव वाले खुश हो गए गांव का प्रत्येक व्यक्ति नदी में शंख ढूंढने जाता और जितने भी शंख मिलते व्यापारी को ₹100 में बेच देते.

गांव में रोजगारी का कोई और जरिया नहीं था. इसीलिए गांव वाले खुश होकर इस काम को करते थे, क्योंकि उन्हें ज्यादा मुनाफा मिलता था और शंख ढूंढना गांव कि रोजगारी का एक जरिया बन चुका था. गांव वाले रोज नदी में शंख ढूंढने जाते और व्यापारी को ₹100 में बेच देते.

लेकिन धीरे-धीरे नदी में शंख खत्म होते चले गए. मुश्किल से दो से तीन शंख ही हाथ आते थे. अब गांव वालों ने व्यापारी को शंख देना भी बंद कर दिया था क्योंकि अब शंख मिलना मुश्किल हो गया था.

पंप (Pump) :

व्यापारी ज्यादा स्मार्ट होता है और वह कुछ भी करके अपना मुनाफा कर ही लेता है और व्यापारी ने गांव में नई घोषणा करवाई की एक शंख के ₹100 के बजाए अब ₹200 मिलेंगे.

गांव के लोग फिर से खुश हो गए. अब वह दुगना मुनाफा कमाने के लिए नदी में ज्यादा अंदर जाकर शंख ढूंढने लगे और दोगुने भाव ₹200 में व्यापारी को बेच देते.

लेकिन कुछ समय बाद फिर से शंख मिलने बंद हो गए और लोगों ने व्यापारी को शंख देना भी बंद कर दिया.

फिर से व्यापारी ने गांव में एक नई घोषणा करवाई गांव के लोगों को कहा कि " देखिए, शंख की डिमांड बहुत ही ज्यादा है अब मैं आपको एक शंख के ₹500 दूंगा."

गांव वाले फिर से खुश हो गए, वह अब ज्यादा मेहनत करके नदी में और अंदर जाकर शंख ढूंढ कर लाते. गांव के लोग 5 गुना कीमत पर व्यापारी को शंख बेचकर ज्यादा खुश होते. लेकिन यह सब ज्यादा समय तक नहीं चल पाया फिर से शंख मिलना बंद हो गए.

व्यापारी ने गांव में फिर से घोषणा की कि शंख की डिमांड बहुत ही ज्यादा है, अंत: आप और शंख ढूंढ कर लाइए, अब आपको एक शंख के मैं ₹1000 दूंगा. यह सुनकर गांव के लोगों को तो जैसे सोने की मुर्गी मिल गई. गांव के लोग कुछ भी करके शंख ढूंढ कर लाते और 10 गुना कीमत पर व्यापारी को बेच देते. हालांकि अब पहले के मुकाबले कम शंख मिलने लगे थे, लेकिन गांव वालों को ज्यादा मुनाफा दिख रहा था. गांव वाले बहुत खुश थे लेकिन थोड़े समय बाद फिर से सन खत्म हो गए और अब शंख मिलना बहुत ही ज्यादा कठिन हो चुका था दिन में मुश्किल से एक शंख भी नहीं मिल पाता था.

डंप (Dump) :

अब व्यापारी एक योजना बनाता है और खुद गांव से दूर अन्य गांव या शहर में चला जाता है. गांव वालों से उसने जो शंख इकट्ठे किए थे, उसकी देखभाल के लिए उसने एक मैनेजर को समझाकर रखा था.

इस समय ज्यादातर शंख खत्म हो चुके थे. गांव के लोगों को ज्यादा पैसा कमाने की आदत पड़ चुकी थी. इसलिए अब वह कुछ भी करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे.

इसके बाद वह मैनेजर जिसे व्यापारी समझा कर शंख की देखभाल करने के लिए रख गया था. वह चुपके से गांव के लोगों को मिलता है और गांव वालों से कहता है कि देखिए शंख की डिमांड ज्यादा होने की वजह से सेठ 10 दिनों के लिए शहर गए हैं. सेठ 10 दिन के बाद ही वापस आ पाएंगे. लेकिन अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको एक शंख ₹500 में दे सकता हूं. जब मेरा सेठ आए तब उसे ₹1000 में शंख बेच देना.

इतना सुनते ही गांव के लोग टूट पड़े और सारे शंख खरीद लिए और बहुत खुश हो गए कि जैसे ही व्यापारी आएगा उसे एक शंख ₹1000 में बेच देंगे और दोगुना मुनाफा कमाएंगे.

शंख खरीदने के बाद गांव वाले व्यापारी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 10 दिन बीत जाने के बाद भी व्यापारी नहीं आया. गांव वाले थोड़ा और इंतजार करते हैं, लेकिन फिर भी व्यापारी वापस गांव में नहीं आया.

आखिरकार गांव वाले समझ गए कि उन्हें उस व्यापारी ने मूर्ख बनाया है और उनका भारी नुकसान हो गया हैं.

अब आप भी अच्छे से समझ गए होंगे कि कैसे उस व्यापारी ने कम कीमत पर शंख गांव वालों से खरीदें और ऊंची कीमत पर उन्हें ही बेच दिए. शेयर मार्केट में भी शेर का पंप एंड डंप इसी तरह से होता है.

अब आप शेयर मार्केट में पंप एंड डंप की परिभाषा समझ गए होंगे. इस को ध्यान में रखते हुए निवेश करें, ताकि आप नुकसान से बच सकें.

उम्मीद करते हैं कि शेयर मार्केट में पंप एंड डंप क्या होता है (What is Pump and Dump in Stock Market) इसके बारे में अच्छे से समझ पाए होंगे. अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, साथ ही Business, Investment, Money Making के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की मुलाकात लेते रहें. 

धन्यवाद.