-->

Mutual Funds kyaa hai | Konsa Mutual Fund Sahi Hai

Mutual Funds kyaa hai | Konsa Mutual Fund Sahi Hai: Mutual Funds के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. यहां पर हम आपको
Konsa Mutual Fund Sahi Hai

Mutual Funds kyaa hai | Konsa Mutual Fund Sahi Hai: Mutual Funds के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. यहां पर हम आपको Mutual Funds के बारे में सब कुछ बताएंगे, जो आप जानना चाहते हैं. आज के टाइम में लोग पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं. ज्यादातर लोग स्टॉक्स में इन्वेस्ट करते हैं, लेकिन ज्यादा समझ ना होने की वजह से पैसे डूब जाते हैं. इसलिए लोग मानते हैं कि स्टॉक मार्केट जुगाड़ू होता है. अगर आप नए हैं तो डायरेक्ट Stock Marketing में इन्वेस्ट ना करें, सबसे पहले म्यूच्यूअल फंड में थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करें, मार्केट को सही से समझें और उसके बाद आप अपने हिसाब से Share Market में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं.

Mutual Funds kyaa hai

Mutual Funds का मतलब लोगों ने Risk से भरा Investment मान लिया है. लेकिन ऐसा नहीं है अगर पूरी जानकारी और रिसर्च के बाद सही तरीके से इन्वेस्ट किया जाए तो, Mutual Funds का पूरा फायदा उठाया जा सकता है. सबसे पहले नए इन्वेस्टर को यह बात समझनी चाहिए की Mutual Funds में इन्वेस्ट करना स्टॉक मार्केट जितना Risky नहीं है. अगर आपने Mutual Funds में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के बारे में जानना होगा.

Mutual Funds Kya Hai ?

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) एक प्रकार का फाइनेंशियल फंड होता है. जो कई इन्वेस्ट करने वाले लोगों से स्टॉक, बॉन्ड, सिक्योरिटीज, मनी मार्केट और अन्य संपत्तियों में इन्वेस्ट करने के लिए एकत्र किये गए पैसों का कलेक्शन होता है.

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के फायदे

अगर आप किसी कंपनी के स्टॉक या बॉन्ड में डायरेक्ट इन्वेस्ट करते हैं, और आगे जाकर वह कंपनी डूब जाए तो आपका पूरा पैसा डूब जाएगा. लेकिन अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में इन्वेस्ट करते हैं, तो यहां पर आपका पैसा अलग-अलग कंपनियों में, इसके अलावा बॉन्ड, मनी मार्केट, सिक्योरिटी और अन्य प्रकार की संपत्ति में लगाया जाता है.

Mutual Funds ke Fayde

यहां पर अगर कोई एक कंपनी डूब जाए तो आपका पूरा पैसा नहीं डूबेगा और बाकी के अलग-अलग संपत्ति में लगाया गया पैसा उसे कवर कर लेगा. यानी कि यहा पर आपको नुकसान कम होगा और इसीलिए म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में नुकसान होने का रिस्क भी कम है.

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) से करोड़पति कैसे बने? 

आपको यह मजाक लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. अगर आप महीने के सिर्फ ₹3000 म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप करोड़पति बन सकते हैं. हर महीने आपको ₹3000 SIP के तौर पर म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में इन्वेस्ट करना होगा और यह प्रोसेस 30 साल तक चलाना होगा. 30 साल के बाद आपके महीने के ₹3000 रुपए आराम से 1 करोड़ रुपए बन जाएंगे.

अच्छा रिटर्न देने वाले टॉप म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds)

Top Mutual Funds

ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth

इस म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आपका पैसा इक्विटी में इन्वेस्ट किया जाता है. पिछले 3 सालों में इस म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) से सबसे ज्यादा 34% और पिछले 1 साल में 134% का रिटर्न इसके इन्वेस्टर्स को मिला है, जो कि सबसे ज्यादा है. इस म्यूच्यूअल फंड में रिस्क ज्यादा है, इसीलिए पूरा रिसर्च करने के बाद ही इन्वेस्ट करें.

Axis Small Cap Fund Direct Growth

इस म्यूच्यूअल फंड का पैसा कम मात्रा में इक्विटी में इन्वेस्ट किया जाता है. पिछले 3 सालों में 28% और पिछले 1 साल में 90% का रिटर्न इसके इन्वेस्टर्स को मिला है. इस म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी रिस्क बहुत ही ज्यादा है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth 

इस म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आपका पैसा इक्विटी में इन्वेस्ट किया जाता है, यानी की रिस्क ज्यादा है. पिछले 3 सालों में 23% और पिछले 1 साल में 60% का रिटर्न इस म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के इन्वेस्टर्स को मिला है.

Tata Digital India Fund Direct Growth

इसमें सिर्फ उसमें पैसा इक्विटी में इन्वेस्ट किया जाता है, यानी कि इस में भी Risk ज्यादा है. पिछले 1 साल में 114%, और पिछले 3 सालों में 32% रिटर्न इन्वेस्टर्स को मिला है.

Axis Bluechip Fund Direct Plan Growth

यह एक लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं. रिस्क ज्यादा है लेकिन रिटर्न भी काफी अच्छा मिल रहा है. पिछले 3 सालों में इसके इन्वेस्टर्स को 17%, और पिछले 1 साल में 47% का रिटर्न मिला है.

(Note : डाटा 4 जुलाई 2021 तक)

कौन सा म्यूचुअल फंड सही है? (Konsa Mutual Fund Sahi hai)

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देता है. जिससे आप आसानी से अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार सही म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) चुन सकते हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को तीन कैटेगरी में बांटा जा सकता है, हाई रिस्क, मीडियम रिस्क और लो रिस्क म्यूच्यूअल फंड.

Konsa Mutual Fund Sahi hai

अगर कोई म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट करते वक्त High Risk Mutual Funds में इन्वेस्ट करता है, तो उसमें Risk बहुत ही ज्यादा होगा. लेकिन High Risk Mutual Funds का फायदा यह है कि अगर फायदा हुआ तो रिटर्न भी काफी अच्छा मिलेगा.

वहीं अगर आप इन्वेस्ट करते वक्त Medium Risk का ऑप्शन लेते हैं, तो आपको मीडियम लेवल का जोखिम उठाना पड़ सकता है, लेकिन फिर अगर फायदा हुआ तो रिटर्न भी मीडियम लेवल का ही मिलेगा.

अगर कोई इन्वेस्ट करते वक्त Low Risk Mutual Funds में इन्वेस्ट करता है तो वहां पर रिस्क बहुत ही कम होता है, लेकिन फिर वहां फायदा होता है तब रिटर्न भी मिनिमम (Minimum) मिलता है.

इस तरह से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में अपना रिस्क खुद सिलेक्ट करके मनचाहे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट कर सकते हैं.

High Risk Mutual Funds : 

इस केटेगरी में मिड और स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड्स का समावेश हो सकता है.

Medium Risk Mutual Fund :

इस कैटेगरी में लार्ज कैप म्युचुअल फंड्स को रखा जा सकता है.

Low Risk Mutual Fund :

इस कैटेगरी में डेट म्युचुअल फंड्स (Debt Mutual Funds) का समावेश होता है.

रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार आप खुद समझ सकते हैं, कि आपके लिए कौन सा म्यूचल फंड सही है (Konsa Mutual Fund Sahi Hai).

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड्स (Tax Saving Mutual Funds)

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट करके आप इनकम टैक्स बचा सकते हैं. जब कोई Tax Saving Mutual Fund में इन्वेस्ट करता है, तो इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) की धारा 80C के मुताबिक इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर को टैक्स से 1.5 लाख रुपए की छूट मिलती है.

Tax Saving Mutual Funds

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड लॉकइन (Tax Saving Mutual Fund Lock In)

Tax Saving Mutual Funds में आपका पैसा 3 साल के लिए लॉक इन पीरियड में रहता है. यानी कि 3 साल के लिए आप इन्वेस्ट किए गए पैसों को निकाल नहीं सकते हैं. हालांकि इंडिया में जितने भी Tax Saving के तरीके हैं, उनमें Tax Saving Mutual Funds का लॉक इन पीरियड सबसे कम है.

उम्मीद करते हैं कि अब आप Mutual Funds की ABCD के बारे में जान चुके होंगे. अगर फिर भी Mutual Funds को लेकर आपको कोई डाउट है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. इसके साथ ही Money Making, Finance, Investment, Insurance और Bussiness Tips के लिए हमारी वेबसाइट की मुलाकात करते रहे.


धन्यवाद❤️🌟.