-->

How to Open Demat Account | डिमेट अकाउंट कैसे खुलवाये

How to Open Demat Account : दोस्तों आपने डिमैट अकाउंट (Demat Account) का नाम तो सुना ही होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि डिमैट अकाउ
How to Open Demat Account
How to Open Demat Account : दोस्तों आपने डिमैट अकाउंट (Demat Account) का नाम तो सुना ही होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि डिमैट अकाउंट (Demat Account) क्या होता है और इसका उपयोग क्या है. हम इसके बारे में पहले आपको बता चुके हैं, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की डिमैट अकाउंट कैसे खुलवाये (How to Open Demat Account) जाता है.
How to Open Demat Account | डिमेट अकाउंट कैसे खुलवाये

इंटरनेट पर आपको डिमैट अकाउंट के बारे में बहुत सी जानकारी दिखाई दी हो या फिर आपने कहीं ना कहीं न्यूज़ में देखा होगा, लेकिन अगर आप डिमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी नहीं जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताएंगे.

अगर आपको नहीं पता कि डिमैट अकाउंट (Demat Account) क्या होता है? डिमैट अकाउंट (Demat Account) के फायदे क्या है? क्यों डिमैट अकाउंट (Demat Account) इस्तेमाल किया जाता है? तो इन आर्टिकल्स को पढ़कर डिमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी ले हैं.

How to Open Demat Account | डिमेट अकाउंट कैसे खुलवाये

डिमैट अकाउंट (Demat Account) बैंक अकाउंट की तरह ही होता है. जिस तरह हम बैंक अकाउंट में पैसे रखते हैं, उसी तरह डिमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर को रखा जाता है. भारत में अगर कोई शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर खरीद और बेचना चाहता है, तो उसके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है. बिना डिमैट अकाउंट के वह शेयर खरीद या बेच नहीं सकता.

डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN CARD) होना चाहिए. बिना पैन कार्ड के आप भारत में डिमैट अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं.

जब भारत में डिजिटलाइजेशन नहीं हुआ था तब आप किसी कंपनी में निवेश करते थे और उसके शेयर खरीदते थे, तब कंपनी आपके एड्रेस पर कुछ कागजात भेजती थी. यह कागज उस बात के सबूत हैं कि आपने उस कंपनी में निवेश किया है और आप उनके शेयर होल्डर है, पर जब आप शेर को बेचते थे तब सबसे पहले वह दस्तावेज कंपनी के दफ्तर जाते थे. वहां पर वेरिफिकेशन होता था फिर यह देखा जाता था कि जब आपने शेयर खरीदा था तब उसकी कीमत क्या थी और अब इसकी कीमत क्या है. यह सब देखने के बाद आपके बेचे हुए शेयर को अप्रूवल के लिए डाल दिया जाता था और इस प्रोसेस को बहुत ही लंबा समय लगता था. इसीलिए ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में निवेश करने से बचते थे. 

लेकिन डिजिटलाइजेशन के बाद सब कुछ बदल गया. डिमैट अकाउंट को कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने के लिए अनिवार्य कर दिया गया. तो आइए जानते हैं कि आखिर डिमैट अकाउंट क्या है, इतना जरूरी क्यों है और कैसे खुलवाया जाता है.

डिमैट अकाउंट (Demat Account) जरूरी क्यों है? 

अगर आप शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर खरीद और बेचने का काम करते हैं या फिर करना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना अनिवार्य है. डिमैट अकाउंट के बिना आप भारत में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते.

डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents To Open Demat Account) 

डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. नीचे दिए गए दस्तावेजों को DP (Depository Participant) के पास वेरीफाई करवाना होगा.

  1. पैन कार्ड (PAN CARD) 
  2. आधार कार्ड (ADHAR CARD) 
  3. 2 फोटो (2 Passport Photo) 
  4. रद्द खाता चेक (Cancelled Cheque) or बैंक पासबुक

इसके अलावा अलग-अलग DP (Depository Participant) के वेरीफिकेशन प्रोसेस अलग-अलग होते हैं. रिचार्ज करने के बाद अपने लिए सही डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (Depository Participant) चुने.

डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (Depository Participant) क्या होता है? 

Depository Participant के बारे में जानने से पहले डिपॉजिटरी (Depository) क्या है, उसके बारे में जानते हैं.

डिपॉजिटरी (Depository) क्या होता है? 

सामान्य शब्दों में डिपॉजिटरी (Depository) यानी ऐसी जगह जहां पर हम कुछ सामान सुरक्षा के साथ रख सकें. 

ऐसे ही स्टॉक मार्केट में डिपॉजिटरी (Depository) यानी ऐसी जगह जहां पर शेरहोल्डर अपने शेयर को रख सकें. 

भारत में दो डिपॉजिटरी (Depository) उपलब्ध हैं. 

  1. NSDL(National Securities Depository Limited) 
  2. CDSL (Central Depository Services Limited)

यह दो डिपॉजिटरी पूरे भारत में स्टॉक मार्केट सिक्योरिटी के ऊपर काम करते हैं. अब भारत में इन दोनों डिपॉजिटरी के अलग-अलग पार्टनर्स भी आ चुके हैं. यह पार्टनर्स डिपॉजिटरी का काम आसान करते हैं. यह पार्टनर्स वही सर्विस देते हैं जो डिपॉजिटरी अपने कस्टमर को देती है. इन पार्टनर्स को ही डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (Depository Participant) कहते हैं.

आज के समय में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट होते हैं. इन्हीं डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (Depository Participant) से आप डिमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवा सकते हैं.

आगे हम आपको बताएंगे Groww App से डिमैट अकाउंट कैसे खुलवाएं. Groww App भारत का एक डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट हैं. Groww App भरोसेमंद और काफी लंबे समय से भारत में काम कर रहा है आप Groww App से डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

डिमैट अकाउंट कैसे खुलवाएं (How to Open Demat Account?)

अगर आप Groww App की मदद से डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें.

Groww App इंस्टॉल करें

सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Groww मोबाइल ऐप डाउनलोड करे और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करे. इंस्टॉल करने के बाद Groww Mobile App को ओपन करें. नीचे दी गई लिंक से Groww App डाउनलोड करने से आपको ₹100 बोनस के तौर पर दिए जाएंगे. 

Download : Groww App And Get Rs. 100

Log in करे 

Groww App ओपन करने के बाद आपको गूगल अकाउंट से Log in करना होगा. Log in करने के बाद आपको पासवर्ड या फिंगरप्रिंट सेट करना होगा.

Account Setup पुरा करें

उसके बाद ग्रो एप ओपन हो जाएगा और आपको हरे रंग के बटन में "Complete Account Setup" का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. 

शेयर मार्केट का अनुभव

"Complete Account Setup" पर क्लिक करने के बाद आप से शेयर मार्केट का अनुभव पूछा जाएगा. जितना भी अनुभव आपके पास हो आप डिटेल्स दे सकते हो. अगर कोई अनुभव नहीं है तो "No Experience" बटन पर क्लिक करें. 

अपना फोटो ले (Take a Photo)

आगे आपको अपना फोटो खींचना होगा. सेल्फी कैमरा से आप एक अच्छा सा फोटो क्लिक करें. 

वीडियो रिकॉर्ड करें (Record a Video) 

फोटो खींचने के बाद आगे आपको सेल्फी कैमरा से एक वीडियो रिकॉर्ड करना है और आपको नीचे एक Code Number दिया जाएगा. जिसे आप  ऊंची आवाज में वीडियो में बोलेंगे.

पैन कार्ड अपलोड करें (Upload PAN Card) 

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आपको खुद का पैन कार्ड अपलोड करना है पैन कार्ड का फोटो क्लीन और अच्छे से दिखना चाहिए. अगर फोटो अच्छे से नहीं दिखेगा तो डिमैट अकाउंट में Rejection Error आएगा.

ऐड्रेस वेरीफिकेशन (Address Verification) 

पैन कार्ड अपलोड करने के बाद ऐड्रेस वेरीफिकेशन के लिए आपको चार डाक्यूमेंट्स क्या ऑप्शन दिए जाएंगे

  1. Adhar Card
  2. Passport
  3. Driving Licence
  4. Voter ID Card 

इन चार डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्युमेंट अपलोड करना होगा. ऐड्रेस वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड को अपलोड किया जा सकता हैं.

ऐड्रेस वेरीफिकेशन डॉक्युमेंट (Upload Address Verification Document) 

इन चार में से जो भी एक डॉक्यूमेंट ऐड्रेस वेरीफिकेशन के तौर पर आप अपलोड करना चाहते हैं उसे पसंद करें और दोनों साइड का फोटो अपलोड करें. 

आईडी नंबर दाखिल करें (Enter Document Number)

उपरोक्त 4 में से जो भी डॉक्यूमेंट आपने अपलोड किया है, उसका डॉक्यूमेंट नंबर एंटर करें. अगर आधार कार्ड अपलोड किया है तो आधार कार्ड नंबर वोटर आईडी कार्ड अपलोड किया है, तो वोटर आईडी कार्ड नंबर एंटर करें.

सिगनेचर वेरीफिकेशन (Signature Verification)

इतना हो जाने के बाद आपको खुद का सिग्नेचर दाखिल करना होगा इसके लिए आपको "Proceed to Add Signature" बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने एक व्हाइट स्पेस आएगी, जहां पर आपको सिग्नेचर करना है.

आधार ई-साइन (Adhar E-Sign)

आधार ई-साइन करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आप NSDL की वेबसाइट पर Redirect हो जाएंगे. वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना है और Send OTP पर क्लिक करना है. आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा. OTP को पास में दिये गए बॉक्स में एंटर करें और आधार ई-साइन कंप्लीट करें.

इतना कुछ करने के बाद आपका डिमैट अकाउंट केवाईसी कंप्लीट हो चुका है. अब 24 घंटे में आपके सारे डाक्यूमेंट्स को डेटा वेरीफाई हो जाएंगे और फिर आपका डिमैट अकाउंट चालू हो जाएगा.

अगर डॉक्यूमेंट में कोई दिक्कत आती है तो उसे बदल कर नया डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना होगा. डिमैट अकाउंट चालू होने तक आप म्यूचल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. सुरक्षित निवेश करने के लिए म्यूचल फंड एक अच्छा ऑप्शन है अगर आपको नहीं पता कि म्यूचल फंड क्या है और बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन से हैं तो हमने उस पर पहले से ही लेख प्रकाशित किया हुआ है.

उम्मीद करते हैं कि डिमैट अकाउंट कैसे खुलवाएं (How to Open Demat Account) के बारे में सारी जानकारी आपको मिल गई होगी. अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. Money Making, Investment, Savings, Insurance, Finance और Business के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की मुलाकात लेते रहें. 


धन्यवाद❤✌.