-->

13 टिप्स में शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बने | Share Market से पैसा कैसे कमाए

Share Market से पैसा कैसे कमाए : अगर आप Share Market में इन्वेस्टमेंट करते हैं और इन्वेस्टमेंट से कोई फायदा नहीं हो रहा है
Share Market से पैसा कैसे कमाए

13 टिप्स में शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बने (Share Market से पैसा कैसे कमाए) 

Share Market से पैसा कैसे कमाए : अगर आप Share Market में इन्वेस्टमेंट करते हैं और इन्वेस्टमेंट से कोई फायदा नहीं हो रहा है या फिर Share Market में निवेश करना अभी शुरू ही किया है तो आपको यह लेख अंत तक जरूर से पढ़ना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको 13 Expert Tips About Share Market के बारे में बताएंगे.

आज के समय में लोग आलसी हो चुके हैं उन्हें कुछ सीखना नहीं है लेकिन हासिल सब कुछ करना है. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन से यह सवाल फिर कभी नहीं आएगा की शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (Share Market Se Paisa Kaise Kamaye). क्योंकि इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट के लिए 13 एक्सपर्ट टिप्स के बारे में बताने वाले हैं. अगर इन एक्सपर्ट टिप्स को ध्यान से समझें और इंप्लीमेंट करें तो आपको 100% रिजल्ट देखने को मिल सकता है.

Share Market से पैसा कैसे कमाए

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. अब तक आप लोगों से Share Market Se Paisa Kaise Kamaye पूछते रहते थे, लेकिन इसे पढ़ने के बाद आप खुद शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बन जाएंगें. 

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है, जितना आपको लोगों से सुनने को मिलता है. लेकिन शेयर मार्केट से पैसा कमाना मुश्किल भी नहीं है. अगर आप थोड़ा रिसर्च करके और सूझबूझ से निवेश करें तो आप शेयर मार्केट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में फायदा देखते हुए अंधाधुन निवेश कर देते हैं. उन्हें शेयर मार्केट की समझ तक नहीं होती. किसी संबंधी या पहचान वाले से टिप्स ले कर किसी भी कंपनी में निवेश कर देते हैं और जब नुकसान होता है, तब उन्हें लगता है कि शेयर मार्केट एक जुए की तरह है. इसमें सिर्फ नुकसान ही होता है. लेकिन ऐसा नहीं है दुनिया के ज्यादातर लोग रिसर्च करके काम करते हैं और शेयर मार्केट से लाखों रुपए कमाते हैं.

आज इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट की कुछ Advanced Tips बताएंगे. जिनसे आप शेयर मार्केट से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं. अगर आपने अभी तक शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू नहीं किया है और शेयर मार्केट की भाषा समझ नहीं है तो शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी के बारे में पढ़ें. तो चलिए हम आपको 13 Share Market Tips in Hindi के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


Share Market के बारे में सीखें (Share Market Sinkhe) 

अगर आप असल जिंदगी में देखेंगे तो पता चलेगा कि लोग सीखना कुछ भी नहीं चाहते हैं लेकिन हा, पाना बहुत कुछ चाहते हैं. 

Share Market में भी ऐसा ही होता है. लोग शेयर मार्केट के बारे में पढ़ते नहीं अच्छे से सीखते नहीं मार्केट को समझे बिना ही या पूरा रिसर्च किए बिना ही निवेश कर देते हैं. इस तरह अंधाधुन निवेश से नुकसान ही होता है. और जब नुकसान होता है तो वह शेयर मार्केट को दोष देते हैं. लेकिन हकीकत में उनमें मार्केट की समझ की कमी के वजह से नुकसान होता है.

इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले शेयर मार्केट की सामान्य जानकारी और नॉलेज होना चाहिए.

Share Market से पैसा कमाए

रिसर्च और प्लानिंग करें (Research & Planning) 

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले पूरा रिसर्च और प्लानिंग करें जिस कंपनी में आप इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं उस कंपनी के बारे में सारी बेसिक जानकारी प्राप्त करें. कंपनी किस प्रकार का काम करती है? प्रोडक्ट का उत्पादन किस प्रकार का है? वार्षिक टर्नओवर कितना है? मैनेजमेंट कैसा है? इन सारी बातों के बारे में पूरा रिसर्च करने के बाद ही कंपनी के शेयर में इन्वेस्टमेंट करें. 

कंपनी में निवेश करने से पहले रिसर्च और प्लानिंग कैसे करें इसके बारे में विस्तार से पढ़ें.


कम निवेश से शुरुआत करें (Low Investment) 

कई बार लोगों को पता चलता है कि शेयर मार्केट में ज्यादा पैसा है तो वह अंधाधुन निवेश कर देते हैं और एक ही बार में बड़ा है इन्वेस्टमेंट कर देते हैं. अब जबकि बिना सोचे यह इन्वेस्टमेंट किया गया था, इसीलिए इसमें नुकसान होना तय है. बड़ा इन्वेस्टमेंट होने के कारण नुकसान भी बड़ा होता है.

इसलिए हमेशा ही जब भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करें, कम निवेश के साथ शुरू करें. इससे आपको आगे का रास्ता दिखाई देगा और आगे किस तरह से निवेश करना है उसका आइडिया आएगा. शुरुआती दौर में महीने के 500 से 1000 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. आगे चलकर आपको मार्केट के बारे में थोड़ी बहुत समझ आ जाएगी, उसके बाद आप बड़े निवेश कर सकते हैं.


रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management)

शेयर मार्केट का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक ही विचार आता है कि इसमें रिस्क ज्यादा है. लेकिन सच्चाई है शेयर मार्केट में रिस्क उनके लिए ज्यादा है, जो सिर्फ अंदाजे से निवेश करते हैं. इसलिए आपको सिर्फ अंदाज लगाकर कभी निवेश नहीं करना चाहिए.

Share Market Tips Hindi को समझने से पहले आपको सबसे पहले रिस्क को समझने की जरूरत है. फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं तो उसमें रिस्क ज्यादातर कम हो जाता है या फिर ना के बराबर हो जाता है.

मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको अपने जोखिम सहने की क्षमता को पहचानना होगा. एक बार पता चल जाए कि आप कितना रिस्क ले सकते हैं तो उतने में ही यह खेल खेलना चाहिए. कई बार लोग अपनी पूरी संपत्ति मार्केट में डाल देते हैं और फिर नुकसान होता हैं, रोड पर आ जाते हैं. इसीलिए निवेश करने से पहले रिस्क मैनेजमेंट शेयर मार्केट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह सभी इंवेस्टर्स के लिए अलग-अलग प्रकार का होता है.

रिस्क मैनेजमेंट में मुख्यतः निवेशक की जोखिम लेने की क्षमता निर्धारित करता है. इससे हम शेयर मार्केट में रिस्क कम कर सकते हैं और जितना हम जोखिम ले सकते हैं उतना ही निवेश करेंगे. रिस्क मैनेजमेंट आपकी क्षमता के अनुसार आपको निवेश करने में मदद करता है.

Share market se paisa kaise kamaye hindi

अच्छे शेयर कैसे चुने (Find Best Shares)

एक प्रोफेशनल इन्वेस्टर की पहचान उसके शेयर चुनने की प्रक्रिया से होती है. शेयर मार्केट में एक गलत शेयर आपका बड़ा नुकसान कर सकता है या फिर बोले तो बाजी पलट सकता है. शुरुआती दौर में जब आप कंपनी के शेयर खरीदेंगे तो आपको ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि आपको मार्केट की समझ नहीं होगी. लेकिन हम आपको बताते हैं Share Market Tips in Hindi में अच्छे शेर कैसे चुने.

How to Invest in Share Market में किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदने से पहले या फिर किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले दो चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए और यह जानकारी या माहिती का अभ्यास करना चाहिए.

  • Company Information
  • Fundamental Analysis

इन दोनों पहलू के बारे में सही से समझने के बाद आप आसानी से निर्णय ले सकते हैं कि आपको कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं.

Company Information :

कंपनी की बेसिक माहिती में नीचे दी गई कुछ सामान्य प्रकार की माहिती आपको पता चाहिए. जैसे कि... 

  • मार्केट में कंपनी की छाप कैसी है? 
  • पिछले 3 से 4 साल में कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा रहा है? 
  • कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है? 
  • कंपनी जिस क्षेत्र में काम करती है, भविष्य में उस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं कितनी है?
  • क्या कंपनी कर्ज में है? अगर है, तो कितना कर्जा है? 
  • पिछले साल कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया है? 
  • इस वक्त कंपनी मुनाफे में चल रही है या नुकसान में? 
  • कंपनी के शेयर का मार्केट में भाव क्या है? 
  • कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर किसके पास है?
  • कंपनी की भविष्य में कौन सी योजनाएं है?

Fundamental Analysis :

किसी कंपनी में निवेश करने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस करना बहुत ही जरूरी है. जिससे आपको आने वाले समय में कंपनी का परफॉर्मेंस पता चलता है. फंडामेंटल एनालिसिस में निम्नलिखित कुछ चीजों का आपको पता होना चाहिए.

  • कंपनी का बैलेंस शीट (Balance Sheet) चेक करें और समझे. 
  • कंपनी के द्वारा किए गए मुनाफे और नुकसान (Profit & Loss) पर नजर डालें. 
  • कंपनी की सेल्स (Sales) में बढ़ोतरी हुई है या नहीं? 
  • कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) कितना है?

Note : किसी भी कंपनी के बारे में उपरोक्त सारी जानकारियां गूगल से प्राप्त कर सकते हैं. 

उपरोक्त दी गई चीजों के बारे में अगर आप सही तरीके से एनालिसिस करते हैं और उसके बाद किसी कंपनी में निवेश करते हैं तो आपका नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है. ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में इसी तरह से पैसे कमाते हैं. इसी तरह से कंपनी के शेयर का टेक्निकल एनालिसिस भी किया जाता है लेकिन वह आम लोगों के बस की बात नहीं है उसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है. लेकिन किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने के लिए इतनी चीजें काफी है इतना इला लिसिस करने के बाद आप समझ जाएंगे कि इस कंपनी में निवेश करना फायदेमंद है या नहीं.

इसके बाद अब आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए. अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि कौन सी कंपनी में निवेश करना चाहिए.


पोर्टफोलियो बनाएं (Make a Portfolio)

सफल निवेशक हमेशा अपने निवेश का एक पोर्टफोलियो बनाता है. पोर्टफोलियो बनाने से आपके पैसे डूबने की संभावना कम हो जाती है. इसका मतलब यह नहीं है कि जोखिम कम हो जाता है, पर अगर आपको नुकसान होता है तो ज्यादा नुकसान नहीं होता.

पोर्टफोलियो यानी मार्केट में किसी एक कंपनी के शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए, बल्कि एक से ज्यादा कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए. पोर्टफोलियो बनाने के बाद अगर किसी एक कंपनी के शेयर में नुकसान हो जाए तो बाकी कंपनी में निवेश किया गया पैसा नुकसान के पैसे को कवर कर लेगा, जिससे आपको कम से कम नुकसान होगा.

Investment Portfolio Kaise Banaye

इसीलिए आपको पोर्टफोलियो बनाना चाहिए और एक से ज्यादा कंपनी में निवेश करना चाहिए. अब शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं यह आप समझ गए होंगे.


निवेश का सेक्टर चुने (Investment Sectors) 

निवेश करने से पहले किसी एक कंपनी को चुनना चाहिए लेकिन सबसे पहले कंपनी किस सेक्टर में काम करती है, वह पता करना चाहिए. कंपनी किस प्रकार का प्रोडक्ट बनाती है और सर्विस देती है उस सेक्टर के बारे में एनालिसिस करें. भविष्य में इसकी कितनी मांग होगी, कंपनी को कितना मुनाफा होगा और आपका प्रॉफिट कितना होगा. यह सारा कुछ रिसर्च करने के बाद निवेश करने के लिए कंपनी चुने.

आज के समय में लोग टेक्सटाइल, ग्रीन एनर्जी, आईटी, रियल स्टेट जैसे सेक्टरों में ज्यादा निवेश करते हैं. क्योंकि इन सेक्टरों में ग्रोथ ज्यादा है और भविष्य में भी इनका विकास बढ़ेगा. इससे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा और अंतः शेयर होल्डर का फायदा होगा. इसीलिए एक बढ़िया सेक्टर की कंपनी चुनना बहुत ही महत्वपूर्ण है.


धैर्य और नियंत्रण रखें (Keep Patient) 

शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद कई बार नए शेयर होल्डर शेयर की कीमत ऊपर नीचे होने से डर जाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए मार्केट में कंपनी के शेयर की कीमत ज्यादा नीचे जाएगी तो आप जोखिम में आ सकते हैं लेकिन आपको धैर्य रखना है. अपने आप पर नियंत्रण रखना है और शेयर गिरने के बाद भी जब तक शेयर के भाव वापस ना बढ़े तब तक शेयर को ना बेचे.

कई बार कंपनी के शेयर थोड़े गिरते हैं और नए निवेशक डर जाते हैं कि अब ज्यादा नुकसान हो उसे पहले शेयर को बेच दे, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. उस कंपनी के शेयर को लंबे समय के लिए होल्ड करना चाहिए. इससे भविष्य में आपको फायदा हो सकता है क्योंकि कंपनी के शेयर भाव हमेशा के लिए नीचे नहीं रह सकते.


शेयर कब खरीदने चाहिए

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कब निवेश करना. ज्यादातर लोगों को शेयर मार्केट में योग्य समय पर निवेश करना नहीं आता है. इसीलिए उनका बड़ा नुकसान हो जाता है. अगर आपको शेयर मार्केट में किसी कंपनी में निवेश करने के लिए Entry और Exit का महत्व समझ में आ जाए, तब शेयर मार्केट से पैसे कमाए जा सकते हैं. चलिए हम आपको ग्राफ के द्वारा समझाते हैं कि शेयर मार्केट में निवेश कब करना चाहिए. 

शेयर मार्केट में निवेश कब करना चाहिए

उपरोक्त दिखाए गए रिलायंस इंडस्ट्री के ग्राफ में आप स्पष्ट देख पा रहे हैं कि कहां पर एंट्री लेनी चाहिए और कहां पर मुनाफा बुक करके निकल जाना चाहिए. जब शेयर के भाव सामान्य भाव से गिरकर कम हुए और कंपनी के शेयर खरीद लिए और जब शेयर के भाव बढ़कर सामान्य भाव से ज्यादा पर पहुंच गए, तब मुनाफा बुक करके कंपनी के शेयर को बेच दिया. इसी तरह से शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है और शेयर मार्केट से पैसा कमाया जाता है.

निवेश करने के लिए ऐसी कंपनी चुने जो पिछले कुछ सालों से अच्छा रिटर्न दे रही है, लेकिन कुछ कारण से अचानक कंपनी के शेयर की कीमत गिर जाती है और यही अच्छा मौका होता है कंपनी में एंट्री लेने का. अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको ऐसे एंट्री पॉइंट को तलाशना चाहिए.


खुद को मोटिवेट रखें (Stay Motivated) 

शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बनने के लिए आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी होगी इस दुनिया में आपको खुद से ज्यादा कोई नहीं सिखा सकता. आपको खुद जोखिम उठाना होगा, परिस्थिति को नियंत्रित करना होगा. एक बार फिर से याद कर ले आपको खुद से ज्यादा कोई नहीं सिखा सकता. इसीलिए छोटे इन्वेस्टमेंट से शुरू करें शेयर मार्केट का अनुभव करें और खुद से सीखे.

जिस काम में हम मन लगाकर उत्साह से काम करते हैं, वह हमारे लिए हमेशा ही फायदेमंद साबित होता है. इसीलिए हमेशा ही खुद के काम के प्रति उत्साहित रहे, शेयर मार्केट के बारे में किसी से टिप्स ना लें. खुद ही रिसर्च करें, किताबें पढ़ें, मार्केट का एनालिसिस करें और फिर किसी कंपनी में निवेश करने की योजना बनाएं.


शेयर मार्केट में निवेश के प्रकार (Types of Investment in Share Market)

भारत में शेयर मार्केट में तीन प्रकार से इन्वेस्टमेंट किया जाता है और मुनाफा कमाया जाता है. चलिए शेयर मार्केट में निवेश के तीन प्रकार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.

लंबी अवधि का निवेश (Long Term Investment)

इस प्रकार के निवेश में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदा जाता है और उसे सालों तक होल्ड किया जाता है. इस प्रकार के निवेश में रिस्क बाकी निवेश के मुकाबले थोड़ा सा कम होता है, क्योंकि अगर कंपनी विकसित सेक्टर में काम करती है, फंडामेंटल्स अच्छे हैं तो कुछ सालों में अच्छा रिटर्न दे सकती हैं. जो लोग शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं वह इस प्रकार का निवेश करते हैं.

कम समय का निवेश (Short Term Investment)

शेयर मार्केट में इस प्रकार के निवेश में कंपनी के शेयर को खरीदा जाता है और कुछ महीनों में ही बेच दिया जाता है. इस प्रकार के निवेश में जोखिम ज्यादा होता है अगर कुछ महीनों में शेर का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो नुकसान हो सकता है. लेकिन अगर मुनाफा हुआ तो इस प्रकार के निवेश में ज्यादा रिटर्न मिलता है. इसीलिए Short Time Investment के लिए समझदारी से शेयर्स खरीदने चाहिए. शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा निवेश है.

इंट्रा डे निवेश (Intraday Investment) 

इस प्रकार के निवेश में कंपनी के शेयर सिर्फ 1 दिन के लिए खरीदा जाता है. सुबह शेर को खरीदने के बाद दोपहर को बेच देना होता है. इस प्रकार के निवेश में बहुत ही ज्यादा जोखिम होता है. इंट्राडे इन्वेस्टमेंट ज्यादातर टेक्निकल एक्सपर्ट और मार्केट एक्सपर्ट करते हैं क्योंकि जिस बंदे ने टेक्निकल रिसर्च किया है वही जान सकता है कि 1 दिन में कौन सी कंपनी के शेयर ऊपर जाएंगे कौन से कंपनी के शेयर गिर जाएंगे. इसीलिए इंट्राडे में ज्यादातर आम लोग निवेश नहीं करते हैं और अगर कोई अंधाधुन निवेश करता है तो उसे नुकसान होना तय होता है.

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए

शेयर की कीमत निर्धारित करें (Decide Stock Price) 

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले शेयर की कीमत निर्धारित करें. जब आपने किसी कंपनी का पूरा एनालिसिस कर लिया है और निवेश करने वाले हैं तब यह निर्धारित करें कि कंपनी के शेयर किस कीमत पर खरीदेंगे और किस कीमत पर बेचेंगे. इसीलिए कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने से पहले कीमत तय कर ले. Share Market Se Paisa Kaise Kamaye


शेयर मार्केट पर एक्टिव रहें (Be Active on Share Market) 

जब आप शेयर मार्केट में निवेश करने का काम कर रहे होते हैं तब आपको सक्रिय रहना पड़ता है. हमेशा ही फाइनेंसियल न्यूज़ देखें, अखबार पढ़ें. रोज का मार्केट एनालिसिस करें. शेयर मार्केट की हर गतिविधि पर नजर रखें. न्यूज़ में कंपनियों के बारे में समाचार पढ़ें. कई बार कंपनियों में हड़ताल, भ्रष्टाचार, लीगल प्रोसीजर जैसी चीजें सामने आती हैं, जिसका असर कंपनी के शेयर पर होता है और शेयर के भाव गिर सकते हैं. इसीलिए मार्केट में एक्टिव रहकर आप अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं. 

उम्मीद करते हैं कि Share Market Se Paisa Kaise Kamaye (13 टिप्स में शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बने) का ये लेख आपको पसंद आया होगा. अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. साथ ही Business, Investment, Money Making के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की मुलाकात लेते रहें, धन्यवाद. 

Related Search:- Share Market Se Paisa Kaise Kamaye, Stock Market se Paisa Kamaye in Hindi, Share Market Investment kaise Kare,  Share Trading Tip in Hindi, Share Bazar se Paise Kamaye Hindi, Share Market Trending Tips in Hindi Free, Marketing Tips in Hindi, Trending Tips in Hindi, Share Market Rules in Hindi, Share Market Tips Hindi, How to understand Share Market in Hindi, Learn Share Market in Hindi.